scorecardresearch
 

'मंडे ब्‍लूज' से हैं परेशान, तो इन टिप्‍स को आजमाइए जनाब

ऑफिस जाने वाले लोग मंडे ब्‍लूज से परेशान रहते हैं. ये ऐसा टर्म है जो ना चाहते हुए भी आप पर हावी रहता है. तो अब इसे दूर करने के लिए हम ऐसे टिप्‍स लाए हैं जो आपके मूड को रिफ्रेश कर देंगे.

Advertisement
X
EXERCISE
EXERCISE

Advertisement

वीकेंड के बाद ऑफिस जाने का किसी का मन नहीं करता. अगर आप भी मंडे ब्‍लूज से परेशान हैं तो हम आपके लिए ऐसे 5 टिप्‍स लाएं हैं जो आपकी इस परेशानी को खत्‍म कर देंगे...

1. एक जैसा लुक बोर कर देता है. इसलिए इस वीकेंड पर आप नया हेयरकट, स्टाइलिश मूंछें, टैटू या फिर कुछ भी ऐसा करें जो आपको अच्छा लगे. इससे आप कॉन्फिडेंस महसूस करेंगे.
2. वीकेंड पर शॉपिंग करें. कुछ ऐसी शॉपिंग जिसे आप अगले दिन ऑफिस में पहनकर जाएं. जरूरी नहीं कि आप महंगे कपड़े ही खरीदें, आप हेयरक्लिप, ब्रोच, एसेसरीज ट्राई कर सकते हैं.

इंटर्नशिप के दौरान इमेज बिगाड़ देंगे ये 5 काम

3. ऑफिस में अपने डेस्क पर कुछ नया रखें. डेस्क को साफ-सुथरा रखें. फाइल ऑर्गेनाइजर, पेन स्टैंड, फेंगशुई को डेस्क पर सजा सकते हैं. कई लोग फैमिली फोटो भी रखते हैं.
4. सोमवार को जल्‍दी उठकर व्‍यायाम करें. फिर ऑफिस डेली रूटीन से एक घंटे पहले पहुंचे. इससे न सिर्फ आप रिफ्रेश फील करेंगे बल्कि अच्छा आउटपुट भी दे पाएंगे.फिर शाम को जल्‍दी निकल सकते हैं.

Advertisement

नई जॉब के लिए झूठ न बोलें, वेरिफेकेशन में बिगड़ सकता है मामला...

5. किसी की मदद करने में जो खुशी और संतोष मिलता है वो शायद ही किसी और काम में मिले. कोशिश करें किसी की मदद करने की. ऐसा करने से आप खुश रहेंगे.

Advertisement
Advertisement