वीक में पांच दिन का ज्यादातर समय आप ऑफिस में बिताते हैं. ऐसे में वर्कप्लेस पर एक कंफर्ट जोन तो बन ही जाता है. लेकिन एक हद के बाद यह हमारे लिए परेशानियों की वजह भी बनता है. इससे बचने के लिए कुछ वर्क एथिक्स के साथ-साथ अनुशासन का पालन भी करना होता है.
जानिए 5 ऐसी चीजों के बारे में जिससे आप ऑफिस में अनुशासन के साथ अपनी प्राइवेसी भी बनाए रख सकते हैं.
1. टीम को क्रेडिट : ऑफिस में सफलता-विफलता टीम वर्क पर निर्भर करती है. इसलिए ऑफिस में हमेशा अपनी ही बड़ाई करते रहने से बचें. अपने मुंह मियां मिट्ठू बनकर आप अपनी ही इमेज खराब करेंगे. इसकी बजाय सभी के प्रयासों की सराहना करें और पॉजिटिव माइंडसेट से रहें. इस आदत से आप दूसरों का भरोसा जीतेंगे और गॉसिप का सेंटर भी नहीं बनेंगे.
2. ताकझांक से बचें : ऑफिस में ऐसा प्राय: देखा जाता है कि आप जब भी अपना पर्सनल मेल टाइप कर रहे होते हैं तो आपके बगल में बैठा हुआ सहकर्मी आपके कंप्यूटर को ध्यान से देखने लगता है या मेल पढ़ने लगता है. इसलिए अपना प्राइवेट काम ऑफिस में करने से बचें. अगर आप खुद ऐसा करते हैं तो यह गलत है. अपने सहकर्मी के पर्सनल चीजों को ताकने-झांकने से दूर रहें.
3. दूसरों की भावनाओं की कद्र करें: ऑफिस में अलग-अलग क्षेत्रों, धर्मों और जाति से लोग आते हैं. इसलिए हमेशा बोलते हुए ध्यान रखें कि आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे. ऑफिस में किसी के धर्म और जाति को लेकर कुछ भी कहने से बचें.
4. ऑफिस को गॉसिप अड्डा न बनाएं: आप कहीं भी काम क्यों न करें, हो सकता है कि आप गॉसिप में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेते होंगे या इसके शिकार हो गए होंगे. अगर आप ऑफिस के गॉसिप में शामिल रहते हों तो जरा अपने पर्सनल रेपुटेशन के बारे में जरूर सोचें. किसी के बारे में गलत बातें करके कोई ओलंपिक मेडल नहीं मिलने वाला है. अपने काम से काम रखें और दूसरों को इसी बात की सलाह दें.
5. ऑफिस फोन का उपयोग: ऑफिस में जैसे भी संभव हो पर्सनल बातें फोन पर सहकर्मियों के सामने न करें. अगर आप इसके लिए ऑफिस फोन का उपयोग कर रहे हैं तो यह सबसे ज्यादा बुरा है. इस तरह आप आसपास बैठे लोगों पर अपने राज जाहिर करेंगे और पीठ पीछे गॉसिप की वजह बनेंगे.