हरियाणा सरकार जल्द ही 50 हजार पदों पर भर्ती करने जा रही है. हरियाणा सरकार ने बुधवार को यह घोषणा की कि जल्द ही अलग-अलग विभागों के 50 हजार खाली पदों को भरा जाएगा.
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा, 'अलग-अलग विभागों में 50 हजार पदों को भरा जाना है और यह काम जल्दी ही किया जाएगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से 24,219 पदों की भर्ती के लिए एजेंसियों से कहा जा चुका है.
उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकार ने अस्थाई आधार पर भर्तियां की थीं इसलिए बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं, अभी तक 12,620 पदों के लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है जिनमें से 8,793 पद एजुकेशन डिपार्टमेंट में हैं. इसी तरह पुलिस विभाग के 7,200 पदों के लिए विज्ञापन जल्दी ही जारी किया जाएगा. इसके अलावा ‘समूह डी ’ के 15,000 पदों के लिए भी हर डिस्ट्रिक्ट में भर्ती की जाएगी.
खट्टर ने बताया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन भी ‘क्लास-I’ और ‘क्लास-II’ के पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि इन सभी पदों पर भर्तियां योग्यता के आधार पर दी जाएंगी और इसके लिए पूरी पारदर्शी अपनाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने भर्ती के लिए नए नियम बनाए हैं जिनके तहत इंटरव्यू के लिए सिर्फ 12 नंबर तय किए गए हैं. इसके साथ ही अनुभवी शिक्षकों के लिए उम्र में पांच साल की रियायत दी गई है.
-इनपुट भाषा