UPSC नें नोटिफिकेशन जारी कर 54 पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. यह नोटिफिकेशन अलग-अलग पदों के लिए जारी किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2014 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे.
पदों का विवरण: असिस्टेंट डायरेक्टर (रेग्यूलेशन एंड इंफॉर्मेशन) लेवल के 4 और असिस्टेंट कॉस्ट एकाउंट ऑफिसर के लिए 14 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. ग्रेड- II प्रिसिंपल्स के लिए 8 और प्रोफेसर ( सिविल इंजीनियरिंग) का एक पद खाली है.
इसके अलावा ग्रेड II जूनियर स्केल स्पेशलिस्ट के लिए कुल 26 पद हैं जिसमें एनस्थियोलॉजी के 8, मेडिसिन के 4, पीडीएट्रिक्स के 5, सर्जरी के 2 और रेडियो डायग्नोसिस के 7 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ज्वॉइंट ड्रग्स कंट्रोलर के 1 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी.
योग्यता: असिस्टेंट डायरेक्टर( रेग्यूलेशन एंड इंफोर्मेशन) के लिए लॉ की डिग्री वाले 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं असिस्टेंट कॉस्ट एकाउंट ऑफिसर के लिए उम्र सीमा 35 साल है और बीकॉम की डिग्री अनिवार्य है.
ग्रेड- II प्रिसिंपल पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 30 साल है. साथ ही किसी भी सब्जेक्ट में मास्टर्स डिग्री के साथ टीचिंग या एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा जरूरी है. इसके साथ ही सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर के पद पर एप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल या इंवायरमेंट में बीई या बीटेक की डिग्री अनिवार्य है. इसके अलावा वॉटर रिसोर्स इंजीनियरिंग/ इंजीनियरिंग हाइड्रोलॉजी/ फ्ल्यूड मकेनिक्स/ फ्लड कंट्रोल/ हाईड्रौलिक इंजीनियरिंग/ इंवायरमेंटल इंजीनियरिंग/ पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग में एमई या एमटेक की डिग्री जरूरी है.
ज्वांइट ड्रग्स कंट्रोलर(इंडिया) के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास फार्मेसी/ फार्माक्यूटिकल केमिस्ट्री/ बायोकेमिस्ट्री/ केमिस्ट्री/ माइक्रोबायोलॉजी/ फार्माकोलॉजी में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री के साथ उम्र सीमा 50 साल है.
जूनियर स्केल स्पेशलिस्ट ग्रेड II के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 45 साल और संबंधित फील्ड में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा अनिवार्य है. सभी पदों के लिए उम्र 31 जुलाई 2014 तक काउंट की जाएगी.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू पर्फॉर्मेंस पर आधारित होगा.
आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक उम्मीदवारों को www.upsc.gov.in पर लॉग इन कर फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद छात्र आगे की ORA ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
एप्लीकेशन फीस: सभी छात्रों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 25 रुपये जमा करने होंगे. जमा करने के लिए आवेदक को अपने नजदीकी किसी भी SBI ब्रांच में जाकर 25 रुपये नकद जमा करने होंगे या फिर SBI की नेट बैंकिंग फैसिलिटी या वीजा/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड की मदद से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.