इस साल ब्रिटेन में प्रतिष्ठित गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप के लिए दुनिया के 28 देशों से चुने गए 54 स्टूडेंट्स में 6 भारतीय स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. ये सभी चुने गए स्टूडेंट्स अक्टूबर महीने से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपनी पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई शुरू करेंगे.
कैम्ब्रिज के अनुसार एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और दूसरों का जीवन सुधारने के लिए उनकी प्रतिबद्धता के आधार पर कुल 3,535 कैंडिडेट्स में से 54 स्टूडेंट्स का चुनाव किया गया है.
गेट्स कैम्ब्रिज ट्रस्ट के सीईओ प्रोफेसर बैरी ऐवरिट ने कहा कि अलग-अलग देशों और पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले 54 लोगों को गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप देते हुए हमें खुशी हो रही है. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयशा इस्लाम, श्रीधर राजन जगन्नाथन, श्रद्धा कौर, अनंतनारायणन कुमार, सबा शर्मा और स्नेहा शशिधर स्कॉलरशिप के लिए चुने गए छह भारतीय हैं.
आयशा इस्लाम सोश्योलॉजी में पीएचडी करेंगी. श्रीधर राजन जगन्नाथन और श्रद्धा कौर की पीएचडी साइकोलॉजी में है. राजन कैम्ब्रिज में चेतना और ध्यान के बीच संबंधों की पढ़ाई करेंगे.
अनंतनारायणन कुमार बायो साइंस में पीएचडी करने वाले हैं जबकि सबा शर्मा की पीएचडी भूगोल विषय में है. सबा पूर्वोत्तर भारत के असम क्षेत्र पर स्टडी करेंगी. स्नेहा शशिधर अपनी पीएचडी बायोलॉजी विज्ञान में करेंगी.
-इनपुट भाषा