हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने टांस्पोर्ट मल्टीपरपज असिस्टेंट के लिए भर्तियां निकाली हैं. यहां कुल 680 पद खाली हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त है.
एग्जाम की तिथि: 31 अगस्त 2014
कुल पद: 680
योग्यता: 10वीं पास
उम्र सीमा: 18 से 45 साल तक
वेतन: 4000
एप्लीकेशन फीस: 100 रुपये
फॉर्म भर कर इस पते पर भेजें: 'The Secretary, Himachal Pradesh Takniki Shiksha Board, (Dari) Dharamsala, Dist-Kangra-176057'
उम्मीदवार www.hrtc.gov.in पर जाकर इस जॉब से जुड़ी जानकारी विस्तार से पढ़ सकते हैं: