scorecardresearch
 

हरियाणा में 7200 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक वाई. एस. सिंघल ने कहा कि एक हजार महिलाओं सहित कम से कम 7200 पुलिसकर्मियों की जल्द ही भर्ती की जाएगी.

Advertisement
X
Police
Police

हरियाणा सरकार पुलिस में जल्द ही 7200 पुलिसकर्मियों की भर्ती करने वाली है. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक वाई. एस. सिंघल ने कहा कि एक हजार महिलाओं सहित कम से कम 7200 पुलिसकर्मियों की जल्द ही भर्ती की जाएगी.

Advertisement

इस बार भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा भी होगी. सौ में से 95 मार्क्स फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के लिए होंगे जबकि इंटरव्यू के लिए केवल पांच मार्क्स दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि चयन पूरी तरह से पारदर्शी होगी और फिजिकल टेस्ट के दौरान रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन डिवाईस का इस्तेमाल किया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘पुलिस विभाग के कामकाज में अगले तीन सालों में काफी बदलाव देखा जाएगा. योग्यता के आधार पर चयन के साथ ही विभाग की क्षमता में काफी सुधार आएगा.’

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को आवास सुविधा देने के लिए 3000 नए मकान बनाए जाएंगे और विभाग के संसाधनों में बढ़ोतरी किए जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली सुधरेगी.
- इनपुट भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement