scorecardresearch
 

चपरासी के 30 पद के लिए 75 हजार आवेदन, परीक्षा रद्द

छत्‍तीसगढ़ में चपरासी के 30 पद के लिए निकाली गई वैकेंसी के लिए 75 हजार आवेदन किए गए. इन आवेदनों के मिलने से हैरान प्रदेश सरकार ने आखिरकार परीक्षा ही रद्द करा दी.

Advertisement
X
examination hall
examination hall

देश में बेरोजगारी के हालात और बेहाल सरकारी व्‍यवस्‍था का पता हाल ही में हुई इस घटना से लगाया जा सकता है. जब छत्‍तीसगढ़ में चपरासी के 30 पद के लिए निकाली गई वैकेंसी के लिए 75 हजार आवेदन किए गए. इन आवेदनों के मिलने से हैरान प्रदेश सरकार ने आखिरकार परीक्षा ही रद्द करा दी.

Advertisement

इस परीक्षा के लिए  इंजीनियरिंग और एमएससी पास लोगों ने भी आवेदन किया था. डॉयरेक्‍टर ऑफ इकोनॉमिक एंड स्‍टेटिक डिपार्टमेंट, छत्‍तीसगढ़ की ओर से इस परीक्षा आयोजन 30 अगस्त को किया जाना था. परीक्षा के लिए 70 हजार आवेदन डाक के माध्‍यम से और पांच हजार आवेदन ऑन‍लाइन माध्‍यम से किए गए थे.

परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर अधिकारियों का कहना है कि इतने ज्‍यादा आवेदन आएंगे इसकी हमें उम्‍मीद नहीं थी. हमने इतनी संख्या में परीक्षा में बैठाने के लिए व्यवस्था भी नहीं की थी. एेसे में उम्‍मीदवारों को रायपुर बुलाने पर बड़ा बवाल मच सकता था.  इस वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई. फिलहाल तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement
Advertisement