देश के आठ स्टूडेंट्स को एमबीडीए प्रोग्राम ऑफ एक्सीलेंस के तहत फ्रांस की एक यूनिवर्सिटी में दो साल के पीजी कोर्स की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी गई है.
फ्रांस में उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप पाने वाला यह दूसरा समूह है. दिसंबर 2013 में एमबीडीए ने भारतीय स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरूआत के लिए आईएसएई-सुपाएरो फाउंडेशन और आईएसएई के साथ एक स्कॉलरशिप समझौता किया था.
एमबीडीए फ्रांस की एक बड़ी रक्षा कंपनी है जबकि आईएसएई फ्रांस के शीर्ष एयरोस्पेस इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है.
आठों स्टूडेंट्स फ्रांस के तुलूज की एक यूनिवर्सिटी, आईएसएई में पढ़ाई करेंगे.
- इनपुट भाषा