scorecardresearch
 

खुशखबरी, नये साल में मिलेंगी 8.5 लाख नौकरियां!

नौकरी चाहने वालों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आ रहा है. एक सर्वेक्षण से पता चला है कि इस साल कम से कम साढ़े आठ लाख नौकरियां मिलेंगी. ये नौकरियां सभी सेक्टरों मसलन एफएमसीजी, हेल्थकेयर इत्यादि में होंगी.

Advertisement
X
2014 में नौकरियों की होगी बहार
2014 में नौकरियों की होगी बहार

नौकरी चाहने वालों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आ रहा है. एक सर्वेक्षण से पता चला है कि इस साल कम से कम साढ़े आठ लाख नौकरियां मिलेंगी. ये नौकरियां सभी सेक्टरों मसलन बैंक, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मीडिया इत्यादि में होंगी.

Advertisement

देश की अर्थव्यवस्था के डांवाडोल होने के बावजूद 2014 में नई नौकरियों की बहार होगी. इस साल 7.9 लाख नौकरियां मिलीं लेकिन अगला साल इससे बेहतर होगा. यह सर्वे रिक्रूटमेंट करने वाली कंपनी माईहायरिंगक्लब.कॉम ने करवाया है. यह निष्कर्ष 5,600 कंपनियों के सर्वेक्षण के बाद सामने आया है जो 12 तरह के उद्योगों से जुड़े हुए हैं. ये सभी अवसर संगठित क्षेत्र के लिए हैं.

एफएमसीजी सेक्टर के अलावा हेल्थकेयर, आईटी, रिटेल और हॉस्पिटेलिटी सेक्टरों में और नौकरियों के अवसर सामने आएंगे. माईहायरिंगक्लबडॉटकॉम के सीईओ राजेश कुमार ने कहा कि पिछले साल आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण नौकरी ढूंढ़ने वालों के साथ ही नियोक्ताओं के लिए भी अच्छा नहीं रहा. लेकिन नए साल में विभिन्न सेक्टरों में 8.5 लाख नए रोजगार के अवसर आएंगे.

उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारियों की तलाश करना जो जॉब के उपयुक्त हों, वाकई कठिन है जिससे विकास पर असर पड़ रहा है. इन मुद्दों को तुरंत सुलझाने की सख्त जरूरत है.

Advertisement

इस सर्वे से पता चलता है कि सबसे ज्यादा नौकरियां एफएमसीजी सेक्टर में हैं जहां 1.5 लाख लोगों को नौकरियां मिल सकती हैं. इसके बाद हेल्थकेयर सेक्टर का नंबर है जहां 1.33 लाख नौकरियां सृजित हो सकती हैं. आईटी और आईटीईएस सेक्टर में 1.21 लाख नौकरियां मिल सकती हैं. रिटेल में 86,700 और हॉस्पिटेलिटी में 83,400 नौकरियां मिल सकती हैं.

बैंकिंग सेक्टर ने इस साल भी काफी नौकिरियां दीं और अगले साल भी उससे काफी उम्मीदें हैं. अगले साल बैंकिंग और फाइनेंस में 61,400 नौकिरयां मिल सकती हैं. मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग में 51,500 और मीडिया तथा इंटरटेनमेंट में 42,800 नौकरियां मिल सकती हैं. रीयल एस्टेट में 38,700 नौकरियां मिल सकती हैं.

एक अन्य एचआर एक्सपर्ट प्राची कुमारी ने कहा कि 2013 में हर सेक्टर में रिक्रूटमेंट गतिविधियां काफी कम रहीं. लेकिन 2014 से हमें काफी उम्मीदें हैं. कंपनियों को अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए अपने यहां के खाली पदों को भरना होगा और रोजगार के नए अवसर भी सृजित करने होंगे.

Advertisement
Advertisement