करीब 85 लाख अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स को 2014-15 के वित्तीय वर्ष में स्कॉलरशिप मिली. इस बात का जिक्र अल्पसंख्यक मामले के केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में किया.
मंत्रालय के अनुसार सरकार प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट कम मीन्स के स्कीम के जरिए दी गई है. नकवी ने कहा कि सरकार मल्टी मीडिया कैंपेन के जरिए अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप और दूसरे कई लाभों के बारे में बता रही है.
उन्होंने कहा कि 2015-16 में स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप पाने के लिए इन तीन स्कीम के जरिए आवेदन करें.