scorecardresearch
 

IIT बॉम्बे से यूएस में नौकरी पाने वाली पहली लड़की बनी अदिति लड्ढा

आईआईटी बॉम्बे में 1 दिसंबर से प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है और पहले दिन कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की अदिति लड्ढा को उबर यूएस से ऑफर मिल गया है.

Advertisement
X
अदिति लड्ढा (PC:Facebook)
अदिति लड्ढा (PC:Facebook)

Advertisement

2013 में मध्य प्रदेश की अदिति लड्ढा जेईई (एडवांस) में छठां रैंक पाकर घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन गईं थीं. अदिति ने अपनी पढ़ाई के लिए आईआईटी-बॉम्बे को चुना था. अब तीन साल बाद कैंपस प्लेसमेंट के दौरान उन्हें ऊबर से टॉप ऑफर मिला है. आईआईटी-बॉम्बे से यूएस में जॉब पाने वाली अदिति पहली लड़की हैं.

IIT कानपुर के छात्र को माइक्रोसाफ्ट ने दिया 1.5 करोड़ का ऑफर

बीटेक के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर बैच में 90 में से सिर्फ चार या पांच लड़कियां हैं. वहां के प्रोफेसर के मुताबिक, 'लगभग सभी लड़कियां पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. लड्ढा आईआईटी-बॉम्बे में आने वाली सभी लड़कियों की रोल मॉडल हैं.'

अदिति और प्राजंल खरे को उबर ने चुना है. दूसरी लड़कियों में इस साल पलक जैन और चार्मी देधिया को गूगल ने अपने भारत के ऑफिस के लिए सेलेक्ट किया है. हालांकि चार्मी का प्री-प्लेसमेंट हुआ है.

Advertisement

प्लेसमेंट के पहले दिन IIT स्टूडेंट को मिला 78 लाख रुपये का ऑफर

आईआईटी-मद्रास, खड़गपुर और गुवाहाटी में से कोई भी लड़की टॉप ऑपफर पाने में असमर्थ रही है. 2014 में दीपाली अधल्खा और आस्था अग्रवाल को फेसबुक ने बहुत अच्छा पैकेज दिया था. ज्यादातर सॉफ्टवेयर कंपनियां सीएसई डिपार्टमेंट से ही स्टूडेंट का चुनाव कर रही हैं.1 दिसंबर को 52 स्टूडेंट्स प्लेस हुए थे. इन सब में से सिर्फ सात स्टूडेंट्स को यूएस फर्म में नौकरी मिली है.

Advertisement
Advertisement