scorecardresearch
 

ग्लिऑन लंदन में आवेदन कर सकेंगे इंटरनेशनल स्‍टूडेंट्स

ग्लिऑन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन ने घोषणा की है कि उसने हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट में अपने लंदन परिसर के लिए सभी अन्तरराष्‍ट्रीय स्‍टूडेंट्स से आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
X
admission
admission

ग्लिऑन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन ने घोषणा की है कि उसने हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट में अपने लंदन परिसर के लिए सभी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टूडेंट्स से आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिए हैं. ग्लिऑन का लंदन परिसर साल 2013 में यूरोपीय संघ के स्‍टूडेंट्स के लिए खोला गया था.

Advertisement

ग्लिऑन लंदन परिसर के निदेशक मार्टिन हालसाल ने कहा कि इस गर्मी में सभी विदेशी स्‍टूडेंट्स के लिए अपने दरवाजे खोलने के प्रति रोमांचित हैं. हम भारत से आने वाले छात्रों का स्वागत करने के लिए विशेष रूप से उत्साहित हैं , जहां हमारे संस्थान को एक बढ़ती हुई पहचान मिली है.

ग्लिऑन एक ब्रिटिश विश्वविद्यालय में स्थित एकमात्र स्विस हॉस्पिटेलिटी संस्थान है, जिसे हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एजुकेशन में 50 साल से अधिक का उत्कृष्ट अनुभव है. परंपरागत स्विस प्रारूप का अनुसरण करते हुए ग्लिऑन ने कैंपस आधारित और ऑनलाइन दोनों में पोस्‍टग्रेजुएट और ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों को विकसित किया है.

ग्लिऑन लंदन वर्तमान में हॉस्पिटैलिटी प्रबंधन में बीबीए डिग्री और पोस्‍टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रदान करता है और इसके विशेष ऑनलाइन एमबीए कार्यक्रम के लिए आवासीय सत्र संचालित कर चुका है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement