scorecardresearch
 

Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 8वीं पास भी कर सकेंगे अप्‍लाई, 5 ग्रेड्स पर होगी भर्ती

Agniveer Bharti Rally Notification: उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना अनिवार्य है. इसके बाद भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करना होगा. रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया जुलाई 2022 से शुरू होगी. 

Advertisement
X
Agniveer Rally Notification 2022:
Agniveer Rally Notification 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन होगा अनिवार्य
  • 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्‍लाई

Agnipath Recruitment 2022, Agniveer Bharti Rally Notification: भारत सरकार की महत्‍वाकांक्षी अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए भारतीय सेना ने अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना अनिवार्य है. इसके बाद भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करना होगा. रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया जुलाई 2022 से शुरू होगी. 

Advertisement

इन पदों के लिए होगी भर्ती
अग्निवीर जनरल ड्यूटी
अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्‍यूनेशन)
अग्निवीर क्‍लर्क/ स्‍टोरकीपर टेक्निकल
अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास
अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास

मेरिट के आधार पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्तियां पूरी तरह से उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर मेरिट आधारित होंगी. केवल भर्ती प्रक्रिया में पास होने वाले उम्मीदवारों को सेना में भर्ती का दावा करने का कोई अधिकार नहीं होगा. यह भी कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों के पास जरूरी सर्टिफिकेट नहीं होंगे, वे खुद रिजेक्शन के लिए उत्तरदायी होंगे.

इतनी होगी सैलरी
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्‍मीदवारों की भर्ती 4 वर्षों के लिए की जाएगी. इस दौरान प्रत्‍येक वर्ष 30 दिनों की छुट्टी भी मिलेगी. सर्विस के पहले साल 30,000/- वेतन और भत्‍ते, दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते, तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्‍ते तथा आखिरी साल 40,000/- वेतन और भत्‍ते दिए जाएंगे.

Advertisement

पदानुसार निर्धारित योग्‍यताएं
- जनरल ड्यूटी पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को कक्षा 10वीं में न्‍यूनतम 45 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है.
- टेक्निकल एविएशन और एम्‍यूनेशन पदों के लिए फिजिक्‍स, केमेस्‍ट्री, मैथ्‍स और इंग्लिश सब्‍जेक्‍ट्स में 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.
- क्‍लर्क/ स्‍टोरकीपर पदों के लिए उम्‍मीदवारों को किसी भी स्‍ट्रीम से न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना जरूरीहै. अंग्रेजी तथा मैथ्‍स में 50 प्रतिशत नंबर होने जरूरी हैं.
- ट्रेड्समैन के पदों पर 10वीं और 8वीं पास की अलग-अलग भर्ती की जाएगी. सभी विषयों में 33 प्रतिशत नंबर होने अनिवार्य हैं.
- सभी पदों के लिए निर्धारित आयुसीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित है.

सर्विस के बाद मिलेगा ये
चार साल की सर्विस पूरी होने के बाद अग्निवीरों को सेवा निध‍ि पैकेज, अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और कक्षा 12वीं के समकक्ष योग्‍यता प्रमाणपत्र भी मिलेगा. जो उम्‍मीदवार 10वीं पास हैं उन्‍हें 4 साल के बाद 12वीं समकक्ष पास सर्टिफिकेट भी मिलेगा जिसकी पूरी जानकारी बाद में जारी की जाएगी.

NCC सर्टिफिकेट धारकों को मिलेंगे बोनस मार्क्स
सभी पदों पर भर्ती के लिए NCC A सर्टिफिकेट धारकों को 05 बोनस मार्क्स मिलेंगे. NCC B सर्टिफिकेट धारकों को 10 बोनस अंक मिलेंगे जबकि NCC C सर्टिफिकेट धारकों को 15 बोनस अंक मिलेंगे. अग्निवीर जनरल ड्यूटी और क्‍लर्क/स्‍टोरकीपर पदों के लिए NCC C सर्टिफिकेट धारकों को CEE (कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम) से छूट मिलेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement