scorecardresearch
 

Agniveer Recruitment 2022: जुलाई में शुरू होंगे आवेदन, जानें शैक्षणिक योग्‍यता, सैलरी समेत पूरी जानकारी

Agniveer Recruitment Rally Notification, Agnipath Scheme 2022, Sarkari Naukri 2022: रैली में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों का ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन होना अनिवार्य है. रजिस्‍ट्रेशन अगले महीने से भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर शुरू होंगे.

Advertisement
X
Agniveer Rally Notification 2022:
Agniveer Rally Notification 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्‍लाई
  • जुलाई में शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

Agniveer Rally Notification 2022, Agnipath Scheme Recruitment 2022: अग्निपथ स्‍कीम के तहत 4 वर्षों की सेना भर्ती के तहत अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली का पहला नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया गया है. भारतीय सेना में नई व्‍यवस्‍था के तहत सेवाएं देने के इच्‍छुक युवा आवेदन करने से पहले चयन और भर्ती की पूरी जानकारी जरूर चेक कर लें. 8वीं पास उम्‍मीदवार भी अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के तहत भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. जारी नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जुलाई से शुरू होगी.

Advertisement

ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन होगा जरूरी
नोटिफिकेशन के अनुसार, रैली में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों का ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन होना अनिवार्य है. रजिस्‍ट्रेशन अगले महीने से भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर शुरू होंगे. उम्‍मीदवारों को पहले ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना होगा जिसके बाद भर्ती रैली के एडमिट कार्ड जारी होंगे. एडमिट कार्ड के साथ ही कैंडिडेट रैली में शामिल हो सकेंगे.

ये हैं निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं
अग्निवीर जनरल ड्यूटी: जनरल ड्यूटी पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को कक्षा 10वीं में न्‍यूनतम 45 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है. आयुसीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित है.
अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्‍यूनेशन): टेक्निकल एविएशन और एम्‍यूनेशन पदों के लिए उम्‍मीदवारों को  फिजिक्‍स, केमेस्‍ट्री, मैथ्‍स और इंग्लिश सब्‍जेक्‍ट्स में न्‍यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
अग्निवीर क्‍लर्क/ स्‍टोरकीपर टेक्निकल: क्‍लर्क/ स्‍टोरकीपर पदों के लिए उम्‍मीदवारों को किसी भी स्‍ट्रीम से न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. अंग्रेजी तथा मैथ्‍स/अकाउंट्स/बुक-कीपिंग में 50 प्रतिशत नंबर होने जरूरी हैं. आयु कम से कम 17.5 वर्ष और अधिक से अधिक 23 वर्ष होनी चाहिए.
अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास: सभी विषयों में न्‍यूनतम 33 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. 
अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास: सभी विषयों में न्‍यूनतम 33 प्रतिशत नंबरों के साथ 8वीं पास होना अनिवार्य है.

Advertisement

इतनी होगी सैलरी
नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्‍मीदवारों की भर्ती 4 वर्षों के लिए की जाएगी. प्रत्‍येक वर्ष सैलरी और भत्‍ते इस प्रकार मिलेंगे. 
- पहले साल 30,000/- वेतन और भत्‍ते
- दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते 
- तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्‍ते 
- चौथे साल 40,000/- वेतन और भत्‍ते दिए जाएंगे.
वेतन का 30 प्रतिशत हिस्‍सा काटकर सेवा निधि में जमा किया जाएगा. 4 वर्षों में अग्निवीर कुल 10.4 लाख की निधि जमा करेंगे जो ब्‍याज लगाकर 11.71 लाख हो जाएगी. यह निधि आयकर मुक्‍त होगी जो अग्निवीरों की 4 साल की सर्विस के बाद मिलेगी.

आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां चेक करें

 

Advertisement
Advertisement