Agniveer Recruitment 2022 Registration: विरोध और समर्थन के बीच आज, 24 जून 2022 से अग्निवीर बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई. स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है. जैसा कि वायुसेना ने सबसे पहले रजिस्ट्रेशन शुरू करने की बात कही थी, उसी के मुताबिक शुक्रवार सुबह से रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी गई. हमने बात की ऐसे छात्रों से जिन्होने एयरफोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.
'किसान का पहला सपना, बेटा फौजी बने'
करन ने प्रक्रिया में पहले दिन ही हिस्सा लेते हुए रजिस्ट्रेशन कर लिया. करन एक किसान परिवार से आता है. वो कहता है कि उसके किसान पिता ने उसे बचपन से फौजी बनने के लिए प्रोत्साहित किया है. पिता का सपना है कि उनका बेटा फौज में जाए. मैं एक मिडिल क्लास परिवार से आता हूं, हमारे यहां हर तरह की सुविधा नहीं होती लेकिन फिर भी पिता ने पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने बचपन से ही मेरे दिमाग में यह बात डाल दी थी कि मुझे फौज में जाना है.
'पिता स्टोर मैनेजर, बेटा बनेगा अग्निवीर'
आशुतोष ने भी अग्निवीर के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है. वो बताते हैं कि उनके पिता एक छोटी सी कंपनी में स्टोर मैनेजर है महंगे स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई के लिए उनके पास सुविधा नहीं है लेकिन ये मेरा सपना है कि मैं देश की सेवा करूं और फौज में जाऊं. अच्छी बात ये कि है पिता ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है. अग्निवीर के जरिए हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
'फिल्म देखकर फौज में जाने का मन बनाया, मुश्किल से माने घरवाले'
फौज में जाने का जयंती का सपना भी बड़ा है. जयंती कहती हैं कि एक लड़की होने के नाते उसके घर में कोई राजी नहीं था लेकिन नाना फौज में थे जिससे उसे भी प्रेरणा मिली. जयंती कहती हैं कि फिल्में देखकर भी वो फौज में जाने के लिए मोटिवेट हुईं. जयंती कहती हैं कि नाना के बाद कोई फौज में नहीं गया लेकिन मुझे लगता है कि हर घर से कोई न कोई सेना में तो होना ही चाहिए. योजना का विरोध कर रहे लोगों के लिए जयंती कहती है कि हमे सकारात्मक रूप से 75 पर्सेंट पर नहीं 25 पर्सेट पर फोकस करना चाहिए.
'पहले बच्चों में बहुत शंकाएं थी उन्हें दूर किया'
यह सभी बच्चे कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करवाने वाले एक कोचिंग के छात्र हैं. कोचिंग चलाने वाली नेहा कहती हैं कि शुरुआत में अग्निवीर योजना को लेकर बच्चों में बहुत कंफ्यूजन था फिर हमने उनकी काउंसलिंग की और बच्चों की शंकाएं दूर की. हमें लगता है कि 4 साल के बाद भी बच्चों के लिए बहुत सारे बेहतर करियर ऑप्शन होंगे. अग्निवीर के तहत एयरफोर्स में भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं जो कि 5 जुलाई तक चलेंगे.