AIIMS Recruitment 2022, Medical Jobs: मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) तलाश रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए एम्स में आवेदन करने का मौका है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), जोधपुर ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एम्स जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती (AIIMS Jobs) अभियान के माध्यम से कुल 72 रिक्त पद भरे जाएंगे. एम्स भर्ती का नोटिफिकेशन 24 सितंबर को जारी किया गया है, फिलहाल ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख की जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीदवारों को भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है
AIIMS Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
प्रोफेसर: 31 पद
एडिशनल प्रोफेसर: 8 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 20 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर: 13 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 72
एम्स फैकल्टी भर्ती 2022: जानिए कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ-साथ रिसर्च या टीचिंग में अच्छा खासा अनुभव होना चाहिए. प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर पद के लिए आवेदकों की उम्र 58 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तक से ज्यादा हो. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
आवेदन शुल्क
सामान्य (यूआर) या ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3,000 रुपये है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / ईडब्ल्यूएस / बेंचमार्क विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. ध्यान रहे एक बार जमा किया गया आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.
इतनी मिलेगी सैलरी
AIIMS Jodhpur Recruitment 2022 Notification