scorecardresearch
 

AIIMS Recruitment 2023: एम्स में फैकल्टी पदों पर निकली 90 वैकेंसी, 2 लाख से ज्यादा वेतन, यहां से करें आवेदन

AIIMS Recruitment 2023: मेडिकल फील्ड में नौकरी तलाश रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए एम्स नागपुर फैकल्टी पदों पर आवेदन करने का सुनहरा मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
AIIMS Recruitment 2023
AIIMS Recruitment 2023

AIIMS Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नागपुर ने फैकल्टी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से एम्स नागपुर फैकल्टी पदों पर कुल 90 रिक्तियां भरी जाएंगी.

Advertisement

एम्स नागपुर फैकल्टी भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्मय से 18 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी जैसे पात्रता, योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि यहां देख सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स

  • एसोसिएट प्रोफेसर - 20 पद
  • असिस्टें प्रोफेसर - 70 पद

कुल खाली पदों की संख्या - 90 पद

कौन कर सकता है आवेदन?

  • एसोसिएट प्रोफेसर -  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में एमडीय या एमएस की डिग्री और 6 साल का रिसर्च या टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  • असिस्टें प्रोफेसर -  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में एमडीय या एमएस की डिग्री और तीन साल का रिसर्च या टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  • आयु सीमा: आवेदकों को की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

AIIMS Nagpur Recruitment 2023 Notification

Advertisement

कैसे करें आवेदन?
योग्य उम्मीदवार गूगल लिंक https://forms.gle/kyDVxHf8ABfocgsu9 पर जाकर 18 नवंबर 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद उम्मीदवारों को भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आयु, शैक्षिक योग्यता, अनुभव, श्रेणी आदि की कॉपी 25 नवंबर तक स्पीड या डाक द्वारा कार्यकारी निदेशक, एम्स नागपुर, प्रशासनिक ब्लॉक, प्लॉट नंबर 2, सेक्टर-20, मिहान, नागपुर - 441108 को भेजा जाना चाहिए.

आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के लिए यह 500 रुपये है. आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं है. PwD श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

इतनी मिलेगी सैलरी
एसोसिएट प्रोफेसर -  138300 – 209200 रुपये (लेवल- 13A1+)
असिस्टें प्रोफेसर -  101500 – 167400 रुपये (लेवल- 12)
चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत सैलरी और भत्तों को लाभ मिलेगा.

चयन प्रक्रिया
बायोडाटा के आधार पर, खोज सह चयन समिति साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को शॉर्ट-लिस्ट कर सकती है. साक्षात्कार के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय अपने आवेदन में दिए गए विवरण के प्रमाण में सभी प्रासंगिक मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. इंटरव्यू नागपुर में ही होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement