सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से ऑल इंडिया प्री-मेडिकल/प्री-डेंटल एंट्रेंस एग्जाम (AIPMT)-2015 का रिजल्ट 5 जून को आने की संभावना है . देशभर के चुनिंदा सेंटर्स पर यह एग्जाम 3 मई को हुआ था.
उल्लेखनीय है कि एआईपीएमटी स्कोर के जरिए देश के मेडिकल संस्थानों की एमबीबीएस और डेंटल सीटों पर छात्रों को दाखिला दिया जाता है.
इसके जरिए करीब 2200 एमबीबीएस और 300 बीडीएस सीट्स पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिए जाएंगे. एआईपीएमटी में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस दिसंबर, 2014 के पहले सप्ताह में शुरू हुआ था.
सीबीएसई की ओर से तय किए गए सेलेबस के आधार पर ही परीक्षा हुई. इसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री, जूलॉजी-बॉटनी के मल्टीपल चॉइस के 180 सवाल पूछे गए.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.