scorecardresearch
 

Air Force School: टीचर्स के पदों पर भर्ती, ऐसे मिलेगा मौका

टीचर्स के पद पर काम करना चाहते हैं तो यहां मिलेगा मौका... करें आवेदन

Advertisement
X
Air Force School
Air Force School

Advertisement

एयर फोर्स स्कूल ने टीचिंग और नॉन- टीचिंग के पदों पक आवेदन मांगे है. ये पद 'AF स्टेशन नई दिल्ली' के तहत आने वाले  AF स्कूल / कॉलेज के लिए है.  जो उम्मीदवार यहां आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें.

जानें- कैसे करें अप्लाई

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह पहले अपना बायोडाटा अंतिम तारीख (11 दिसंबर) से पहले एयर फोर्स स्टेशन नई  दिल्ली के मेन गार्ड रूम/ स्टेशन एजुकेशन सेक्शन के बाहर रखे 'ड्राप बॉक्स' में डाल सकते हैं. उम्मीदवार अपने बायोडाटा के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो और मांगे गए दस्तावेज भी भेजने होंगे.

सैमसंग में नौकरी के अवसर जल्द, इन लोगों को दी जाएगी जॉब

इन बातों का रखें ख्याल

- ईमेल आईडी और कॉन्टेक्ट नंबर बायोडाटा में जरूर लिखें.

Advertisement

- इसी के साथ 'स्कूल का नाम' और किस 'पद का नाम' लिखें.

NHAI में बीकॉम ग्रेजुएट के लिए भर्ती, 60 हजार होगी सैलरी

जानें- कैसे करें आवेदन

- सबसे पहले एयर फोर्स स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

-  'Vacancy for teaching post and air force schools and vocational college under AF station' पर क्लिक करें.

- नया पेज खुलेगा

- अब आवेदन क्राइटेरिया देखें.

Advertisement
Advertisement