scorecardresearch
 

एयर इंडिया में वैकेंसी, 18360 होगी सैलरी

एयर इंडिया में नौकरी करना चाहते हैं वॉक-इन-इंटरव्‍यू में जा सकते हैं... जानें- कैसे करें आवेदन...

Advertisement
X
Air India Recruitment 2018
Air India Recruitment 2018

Advertisement

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) ने 64 सिक्‍योरिटी एजेंट्स पदों पर वैकेंसी निकाली है. बता दें, चुने गए उम्मीदवार गोवा एयरपोर्ट के लिए नियुक्त किए जाएंगे. वहीं इस पद के लिए कॉन्ट्रैक्ट तीन साल का होगा. एआईएटीएसएल वैकेंसी के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेने की आखिरी तारीख 29 और 30 सितंबर 2018 है.

जानें- कौन कर सकते हैं आवेदन

सिक्‍योरिटी एजेंट्स पदों के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हिन्दी, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा के साथ बातचीत करने की क्षमता वाले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास BCAS बेसिक AVSEC (12 दिन का नया पैटर्न) होना चाहिए.

अन्य जानकारी

जो उम्मीदवार AVSEC है उनकी अधिकमत आयु 31 साल है और बिना AVSEC है उन उम्मीदवार की आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा. चुने गए उम्मीदवारों को 18,360 रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement

वॉक-इन-इंटरव्यू समय और पता

29 सितंबर(AVSEC): एयर इंडिया लिमिटेड डेम्पो हाउस, ग्राउंड फ्लोर, कैंपल, डीबी मार्ग, पणजी, गोवा -403001. इंटरव्यू का समय सुबह 9 बजे से शाम 2 बजे तक है.

30 सितंबर: ग्रेजुएट बिना AVSEC के: डॉन बोस्को हाई स्कूल, एमजी रोड, नगर निगम के पास, पणजी, गोवा -403001. इंटरव्यू का समय  सुबह 7 बजे से शाम 11 बजे तक है.

Advertisement
Advertisement