देश की नामी-गिरामी हवाई कंपनी एयर इंडिया ने रोजगार नोटिफिकेशन जारी की है. कंपनी ने नोटिफिकेशन एयर क्राफ्ट टेक्निशियन पद के लिए जारी किए हैं. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है.
वैकेंसी डिटेल:-
कुल पद- 961
पद का नाम- एयर क्राफ्ट टेक्निशियन
शैक्षणिक योग्यता- इच्छुक कैंडिडेट के पास DGCA से मान्यता प्राप्त संस्थान से एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग में AME डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना चाहिए. सामान्य कैंडिडेट के लिए 60 फीसद और SC/ST/OBC के लिए 55 फीसद अंक होने चाहिए.
उम्र सीमा- कैंडिडेट 28 वर्ष से अधिक न हों. छूट सरकारी मानकों के हिसाब से दी जाएगी.
चयन का आधार- कैंडिडेट लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर तय किए जाएंगे.
पे स्केल- चयनित कैंडिडेट 15,000 रुपये प्रतिमाह पा सकेंगे.
विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर जाएं- www.airindia.in/
महत्वपूर्ण तारीख- 30 सितंबर.