scorecardresearch
 

Air India करेगी 800 केबिन क्रू की भर्ती

देश की सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया जल्दी ही 800 केबिन क्रू की भर्ती करने वाली है. एविशन सेक्रेटरी सोमासुंदरन ने एयर इंडिया को जल्द से जल्द केबिन क्रू की भर्ती का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
Air India
Air India

देश की सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया जल्दी ही 800 केबिन क्रू की भर्ती करने वाली है. एविशन सेक्रेटरी सोमासुंदरन ने एयर इंडिया को जल्द से जल्द केबिन क्रू की भर्ती का निर्देश दिया है.

Advertisement

इसकी पीछे वजह बताई जा रही है कि केबिन क्रू की कमी के कारण एयर इंडिया की काफी फ्लाइट लेट हो रही हैं. इसलिए सरकार चाहती है कि केबिन क्रू की भर्ती जल्द से जल्द की जाए. एयर इंडिया के अधिकारी का कहना है कि केबिन क्रू की कमी की वजह से होने वाला नुकसान उनको हायर करने के खर्च से कहीं ज्यादा है. इसलिए सरकार ने हमें जल्दी केबिन क्रू की भर्ती के निर्देश दिए हैं.

डीजीसीए के लेटेस्ट डेटा के अनुसार दिसंबर 2014 में चार मेट्रो शहरो में एयर इंडिया का ऑन टाइम परफोर्मेंस सबसे कम रहा है. एयर इंडिया के अधिकारी के अनुसार केबिन क्रू की भर्तियों के बाद जल्द ही इस स्थिति में सुधार होगा.

Advertisement
Advertisement