scorecardresearch
 

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों में निकलेंगी 13,000 से ज्यादा नौकरियां

जैसे-जैसे लोगों का रुझान ऑनलाइन शॉपिंग की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे इस फील्ड में रोजगार भी बढ़ रहे हैं. एक अंग्रेजी अखबर में प्रकाशित खबर के मुताबिक फ्लिपकार्ट चालू वित्त वर्ष में 12 हजार नियुक्तियां करने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X

जैसे-जैसे लोगों का रुझान ऑनलाइन शॉपिंग की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे इस फील्ड में रोजगार भी बढ़ रहे हैं. एक अंग्रेजी अखबर में प्रकाशित खबर के मुताबिक फ्लिपकार्ट चालू वित्त वर्ष में 12 हजार नियुक्तियां करने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि जब से ऑनलाइन कारोबार से जुड़ी दिग्गज कंपनी अमेजन भारत में आई है, तब से इस मार्केट में जबरदस्त कंपीटीशन पैदा हो गया है. फ्लिपकार्ट की बिक्री इस साल मार्च में 6 हजार करोड़ रुपये (एक अरब डॉलर) को पार कर गई. फ्लिपकार्ट के चीफ पीपुल्स ऑफिसर मेकिन माहेश्वरी ने कहा कि कंपनी कर्मचारियों की संख्या 25 हजार करना चाहती है जो अभी 12 हजार है. उन्होंने बताया कि नई नियुक्तियों में 12 हजार इंजीनियरिंग क्षेत्र से होंगी.

स्नैपडील में निकलेंगी 1300 नई नौकरियां
ऑनलाइन बिजनेस से जुड़ी दूसरी देसी कंपनी स्नैपडील भी इस साल 1300 नई नियुक्तियां करेंगी. स्नैपडील डॉट कॉम के एचआर के वीपी सौरभ निगम ने कहा, 'बढ़ते कंपीटीशन के चलते हम अपने स्टाफ को डबल करेंगे. अभी 1300 लोग हैं. हम 1300 लोगों को और भर्ती करेंगे.' स्नैपडील ने पिछले साल 500 लोगों को भर्ती किया था.

Advertisement
Advertisement