आंध्र प्रदेश कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AP CRDA), विजयवाड़ा ने कई पदों पर आवेदन जारी किए हैं. उम्मीदवार 6 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट: 20 पद
पे स्केल: 22460- 66330 रुपये
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से कमर्शियल कंप्यूटर प्रैक्टिस में डिप्लोमा होने के साथ बैचलर डिग्री
बिल्डिंग इंस्पेक्टर: 20
पे स्केल: 22460- 66330 रुपये
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Arch.
इकोनॉमिस्ट: 2 पद
पे स्केल: 31460- 84970 रुपये
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से इकोनॉमिक्स में पांच साल का इंट्रीग्रेटेड कोर्स
उम्र सीमा: 18 से 40 रुपये
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.