आंध्र प्रदेश ग्रामीण बैंक ने ऑफिसर स्केल (1, 2, 3) के लिए इंटरव्यू की तारीख का ऐलान कर दिया है.
ऑफिसर स्केल के पद के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने लिखित परीक्षा आयोजित की थी, जिसके बाद 256 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है.
यह इंटरव्यू 13 से 23 अगस्त के बीच कराया जाएगा. 256 अभ्यर्थियों में से 202 अभ्यर्थियों को ऑफिसर स्केल-I, 39 को स्केल-II और 15 को स्केल-III के लिए चयन किया गया है.
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक से पीडीएफ डाउनलोड करें:www.apgvbank.in/tender/Interview%20Schedules.pdf