शास्त्रीय संगीत में रुचि रखने वालों के लिए संस्कृत मणि मन फेलोशिप फॉर म्यूजिक ने फेलोशिप निकाली है. इसके लिए 31 दिसंबर 2015 तक आवेदन किया जा सकता है.
योग्यता: भारतीय संगीत में दस साल का अनुभव और आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त मंच पर दो से तीन प्रोग्राम में हिस्सा लिया हो.
फेलोशिप राशि: 1 लाख रुपये
उम्र सीमा: 25 से 40 साल
कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार को अपना रेज्यूमे fellowships@sanskritifoundation.org को भेजना होगा
आवेदन का पता: संस्कृति फाउंडेशन, सी- 11, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली