scorecardresearch
 

संगीत में रुचि रखने वालों के लिए फेलोशिप

शास्‍त्रीय संगीत में रुचि रखने वालों के लिए संस्‍कृत मणि मन फेलोशिप फॉर म्‍यूजिक ने फेलोशिप निकाली है. इसके लिए 31 दिसंबर 2015 तक आवेदन किया जा सकता है.

Advertisement
X
clasiical music
clasiical music

शास्‍त्रीय संगीत में रुचि रखने वालों के लिए संस्‍कृत मणि मन फेलोशिप फॉर म्‍यूजिक ने फेलोशिप निकाली है. इसके लिए 31 दिसंबर 2015 तक आवेदन किया जा सकता है.

Advertisement

योग्‍यता: भारतीय संगीत में दस साल का अनुभव और आवेदक ने किसी मान्‍यता प्राप्‍त मंच पर दो से तीन प्रोग्राम में हिस्‍सा लिया हो.

फेलोशिप राशि: 1 लाख रुपये

उम्र सीमा: 25 से 40 साल

कैसे करें आवेदन: उम्‍मीदवार को अपना रेज्‍यूमे fellowships@sanskritifoundation.org को भेजना होगा

आवेदन का पता: संस्‍कृति फाउंडेशन, सी- 11, कुतुब इंस्‍टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्‍ली

Advertisement
Advertisement