अगर आप स्विट्जरलैंड में पढ़ाई करना चाहते हैं तो स्विस गवर्नमेंट एक्सिलेंस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर है. यहां डॉक्टरल और पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च में डिग्री लेने का मौका मिलेगा.
योग्यता: स्टूडेंट्स जिस विषय में रिसर्च कर रहे हैं उसमें मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
स्कॉलरशिप: 1,920-3,000 स्विस फ्रैंक यानी हर महीने 1,30,860-2,04,469 रुपये
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://www.sbfi.admin.ch/themen/01366/01380/02593/02676/index.html?lang=en