काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में तीव्र गति से हो रहे शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बीएचयू के लिए शिक्षकों के नए 269 पदों की स्वीकृति दे दी है.
विश्वविद्यालय के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा में शिक्षकों के लिए कुल 35 पद पर स्वीकृति दी गई है, जिसमें 5 प्रोफेसर, 10 एसोसिएट प्रोफेसर तथा 20 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें ट्रामा सेंटर के लिए सीनियर रेजिडेंटस डॉक्टर्स के 126 पद स्वीकृत हुए हैं.गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. लालजी सिंह द्वारा प्रस्ताव भेज कर यूजीसी से पदों को स्वीकृत करने के लिए अनुरोध किया गया था, जिस पर आयोग ने विचार करते हुए कुल 269 शिक्षकों के पद स्वीकृत किया है.
कुलपति ने इन पदों को सुव्यवस्थित करने के लिए एक कमेटी बनाने तथा फैकल्टी ऑफ वेटेनरी साइंसेज तथा 'बॉयोलॉजिकल कन्टेन्मेन्ट लेबल-4 फेसिलिटी' को स्थापित करने में इन पदों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं.