आजकल अधिकतर एंट्रेंस टेस्ट ऑनलाइन आयोजित किए जा रहे हैं ऐसे में स्टूडेंट्स भी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी स्मार्टफोन के app के जरिए कर रहे हैं. एंट्रेंस प्राइम से लेकर स्टडीकॉपटर जैसे तमाम तरह के app आज स्मार्टफोन में उपलब्ध हैं जो स्टूडेंट्स को बेहतरीन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करा रहे हैं
ये एप्स आपको सिखाएंगे इंग्लिश
एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए ये हैं कुछ apps
EMBIBE: इस एप्प की मदद से स्टूडेंट्स JEE और मेडिकल एग्जाम्स की तैयारी कर सकते हैं. यही नहीं इन app की मदद से स्टूडेंट्स फार्मूले, कॉसेप्ट, थ्योरी और किताबों के सवाल हल कर सकते हैं.
Toppr: इस app की मदद से आप IIT-JEE , NEET, UPSEE, AFMC और AIIMS जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं. इस app से आपको एक ओर जहां मॉक टेस्ट मिलते हैं वहीं प्रैक्टिस के लिए विषय से जुड़ी टेस्ट सीरिज भी मिलती है.
StudyCoper: अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो स्टडी कॉप्टर आपके लिए बेहद दिल्ली के स्टडी कॉप्टर app खास तौर पर जी मैट और आईबीपीएस की तैयारी के लिए फेमस है. इसकी मदद से स्टूडेंट्स एग्जाम के दौरान अपना टाइम मैनेजमेंट को भी सही कर सकते हैं.
CAT 2014 की तैयारी का फाइनल राउंड
EntrancePrime: अगर आप कॉमर्स के स्टूडेंट्स हैं तो यह app आपके लिए बेहद जरूरी है. इस एप्प की मदद से आप CA, CPT, BITSAT, NTSE, AIPMT जैसे एंट्रेंस टेस्ट क्रेक कर सकते हैं.