इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आइटी) के इस दौर में मोबाइल लर्निंग फैशन में तब्दील हो चुकी है. टैबलेट अब चलते-फिरते क्लासरूम बन गए हैं और एजुकेशनल ऐप्स धीरे-धीरे टेक्स्टबुक्स की जगह लेती जा रही हैं. अगर आपको कभी भी और कहीं भी कुछ सीखने का शौक है तो आपके लिए यह समय कुछ ऐेसी ऐप्स के बारे में जानने का है, जो आपकी हर तरह की जिज्ञासा को शांत करने का काम कर सकें. यहां दी जा रहीं कुछ ऐप्स आपके लिए फायदेमंद हो साबित सकती हैं. हमारी ये ऐप्स जहां जानकारियां उपलब्ध कराती हैं, वहीं ये काफी मनोरंजक भी हैं—उन स्टुडेंट्स के लिए एकदम सही हैं जो सोचने की अपनी क्षमता को बेहतर बनाना चाहते हैं और तमाम जानकारियां हासिल करना चाहते हैं. यही नहीं, इन ऐप्स के साथ अपना समय बिताकर वे कभी भी बोरियत महसूस नहीं करेंगे.
ISSLIVE
इस ऐप को अमेरिका के नेशनल एयरोनॉटिक्स ऐंड स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने विकसित किया है. नासा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आइएसएस) से सीधा डाटा मुहैया कराता है. आप मिशन कंट्रोल सेंटर (एमसीसी) और आइएसएस की 3डी सैर कर सकते हैं, और कंसोल डिसप्ले, क्रू और साइंस टाइमलाइन को देख सकते हैं. इसमें रियल टाइम पैरामीटर देखे जा सकते हैं, जैसे स्टेशन की सही स्थिति, अंदर का माहौल, सही ऊंचाई और चालक दल के लोगों की गतिविधियों के साथ-साथ ढेरों अन्य जानकारियां. यह इंटरऐक्टिव एप्लिकेशन है और सोशल मीडिया की ताजा जानकारियां उपलब्ध कराती है. यह अंतरिक्ष के विषय में दिलचस्पी रखने वाले दूसरे लोगों से मित्रता बढ़ाने का बेहतरीन साधन है.
प्लेटफॉर्म: एंड्रॉयड, आइओएस
कीमत: मुफ्त
BUSUU
आप विभिन्न भाषाएं सीखना चाहते हैं और अपनी भाषा दूसरों को सिखाना चाहते हैं तो यह आपके काम की हो सकती है. इस समय यह स्पैनिश, फ्रेंच, इटैलियन, जर्मन, जापानी, पॉलिश, रूसी, पुर्तगाली, तुर्की, चीनी और अंग्रेजी भाषाएं उपलब्ध करा रही है. यह आपको हाल ही में सीखे शब्दों के इस्तेमाल का मौका देती है. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं, पॉडकास्ट तैयार कर सकते हैं और उस भाषा में बातचीत करने के लिए किसी व्यक्ति से बात कर सकते हैं और भाषा का अभ्यास कर सकते हैं. इस कम्युनिटी में इस समय 4 करोड़ स्पीकर्स हैं.
प्लेटफॉर्म: एंड्रॉयड, आइओएस
कीमत: मुफ्त
SPARKNOTES
यह ऐप लिटरेचर के स्टुडेंट्स के लिए विश्लेषण का अनोखा साधन है. यह साहित्य, शेक्सपीयर, कविता, दर्शन, नाटक और कहानियों के लिए लाजवाब स्रोत है. इस ऐप की लाइब्रेरी में 50 दिशा-निर्देश पहले से रखे गए हैं और इसके साथ ही अनगिनत चरित्रों का वर्णन और कहानियों के सारांश हैं. इस ऐप से फेसबुक पर अपनी जानकारियों का आदान-प्रदान भी कर सकते हैं. किसी को अंग्रेजी की क्लास में दिक्कत आ रही है तो उसके लिए यह बहुत उपयोगी ऐप है. लेकिन यह बताना जरूरी है कि पुस्तक पढऩे का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ अच्छा पूरक या सहायक जरूर है.
प्लेटफॉर्म: एंड्रॉयड, आइओएस
कीमत: मुफ्त
WOLFRAMALPHA
वूल्फरैम ग्रुप की यह ऐसी ऐप है, जो हर चीज करती है. स्टीफन वूल्फरैम के नेतृत्व में 25 वर्षों की मेहनत से विकसित यह ऐप तुरंत विशेषज्ञ जानकारी उपलब्ध कराने और कंप्यूटेशन का स्रोत बनती जा रही है. यह व्यापक डाटाबेस, एनसाइक्लोपीडिया, स्टॉक ट्रैकर, डिक्शनरी और करेंसी कंवर्टर है. आप बस किसी भी समस्या का नाम लीजिए, एल्फा उसे हल कर देगा. लेकिन यहां यह जान लेना जरूरी है कि एल्फा कोई सर्च इंजन नहीं है. यह वेब पेजों को लिंक करने की जगह खुद जानकारी मुहैया कराता है.
प्लेटफॉर्म: एंड्रॉयड, आइओएस
कीमत: 164.24 रु.
GOJIMO
एजुकेशनऐप्स लिमिटेड की यह ऐप एग्जाम की तैयारी कराने वाला बेहतरीन ऐप है, जो स्टुडेंट्स को स्टडी गाइड उपलब्ध कराती है और टेक्स्ट बुक्स के बड़े प्रकाशकों की ओर से हजारों क्विज प्रश्न मुहैया कराती है. जॉर्ज बरगेस ने इस ऐप को तैयार किया है और स्टेंट्स को प्रचलित ऐप खरीदारी के जरिए जरूरी अध्ययन सामग्री खरीदने की सुविधा देता है. इस ऐप का मकसद स्टुडेंट्स पर एग्जाम के दबाव को कम करना है. इस समय इसमें अध्ययन को मनोरंजक बनाने का भी प्रयास चल रहा है.
प्लेटफॉर्म: आइओएस
कीमत: मुफ्त