scorecardresearch
 

12 मार्च को आयोजित होगी सैनिक भर्ती रैली

पंजाब के पठानकोट जिले में 112 इनफैंट्री बटालियन डोगरा प्रादेशिक सेना 12 मार्च को 126 इनफैंट्री बटालियन जैक राइफल्स माधोपुर पठानकोट प्रादेशिक सेना के लिए भर्ती रैली का आयोजन करेगी.

Advertisement
X
Army
Army

पंजाब के पठानकोट जिले में 112 इनफैंट्री बटालियन डोगरा प्रादेशिक सेना 12 मार्च को 126 इनफैंट्री बटालियन जैक राइफल्स माधोपुर पठानकोट प्रादेशिक सेना के लिए भर्ती रैली का आयोजन करेगी.

रक्षा प्रवक्ता नरेश विग ने बताया कि यह रैली सैनिक जनरल ड्यूटी, क्लर्क और रसोईया पदों के लिए आयोजित की जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस रैली में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और चंडीगढ़ के योग्य उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं.

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement