scorecardresearch
 

यहां पुलिस में हो रही है बंपर भर्ती, 5 हजार को मिलेगी नौकरी

पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी एक और मौका है. असम पुलिस ने 5494 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए जल्दी ही आवेदन शुरू होंगे और हजारों उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी एक और मौका है. असम पुलिस ने 5494 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए जल्दी ही आवेदन शुरू होंगे और हजारों उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख को आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण- यह भर्ती कांस्टेबल पदों के लिए निकाली गई है, जिसमें अन-आर्म्ड और आर्म्ड ब्रांच के पद शामिल है. वहीं 5 हजार से अधिक पदों पर होने वाले इस भर्ती में 1851 पद अन-आर्म्ड और 3643 आर्म्ड शाखा के लिए पदों को आरक्षित किया गया है. इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 14 हजार से 49 हजार रुपये होगी.

Advertisement

डाक विभाग में निकाली 2 हजार पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई

योग्यता- भर्ती में आर्म्ड पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है, जबकि अन-आर्म्ड पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है.

आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से ली जाने वाली आवेदन फीस पर कोई फैसला नहीं किया गया है.

UPSC: ग्रेजुएट के लिए CAPF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर निकली भर्ती

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 2 मई 2018

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 2 जून 2018

Advertisement
Advertisement