scorecardresearch
 

फ्रेशर्स के लिए बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर वेकेंसी

फ्रैशर हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो बैंक ऑफ इंडिया में अप्लाई कर सकते हैं, जहां आपका 10वीं पास होना है जरूरी.  

Advertisement
X
Bank of India Recruitment 2017
Bank of India Recruitment 2017

बैंक में काम करने की इच्छा रखते है और B.S.W. / B.A. /B.Com से ग्रेजुएशन कर चुके है, तो बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है.

Advertisement

बैंक का नाम
बैंक ऑफ इंडिया

मेट्रो में निकली है वेकेंसी, जानें आवेदन की आख‍िरी तिथ‍ि

पदों के नाम
ऑफिस असिसटेंड, अटैडेंट ऑफिसर (फैकल्टी )

पदों की संख्या
03

इंडियन आर्मी में है वेकेंसी, शानदार पैकेज के साथ करें देश की सेवा

योग्यता
किसी भी मान्यताप्राप्त कॉलेज से B.S.W. / B.A. /B.Com में ग्रेजुएशन हैं, साथ ही कंप्यूटर और बेसिक अकाउंटिंग की जानकारी रखते हैं तो आवेदन कर सकते हैं.

उम्र
न्यूनतम 21 और अधि‍कतम 45 हो

चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट चुनें जाएगें.

वित्‍त मंत्रालय में वैकेंसी, 40 हजार होगी सैलरी

महत्वपूर्ण तिथि‍
आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च है.

कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए सिर्फ ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. नीचे दिए पते पर जाकर करें आवेदन:-

इंडियन बैंक में निकली है वेकेंसी

Advertisement

बैंक ऑफ इंडिया
जोनल ऑफिस, एस.आर मैंसन दूसरी मंजिल धनबाद
पिन कोड- 826001

 

Advertisement
Advertisement