बैंक में काम करने की इच्छा रखते है और B.S.W. / B.A. /B.Com से ग्रेजुएशन कर चुके है, तो बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है.
बैंक का नाम
बैंक ऑफ इंडिया
मेट्रो में निकली है वेकेंसी, जानें आवेदन की आखिरी तिथि
पदों के नाम
ऑफिस असिसटेंड, अटैडेंट ऑफिसर (फैकल्टी )
पदों की संख्या
03
इंडियन आर्मी में है वेकेंसी, शानदार पैकेज के साथ करें देश की सेवा
योग्यता
किसी भी मान्यताप्राप्त कॉलेज से B.S.W. / B.A. /B.Com में ग्रेजुएशन हैं, साथ ही कंप्यूटर और बेसिक अकाउंटिंग की जानकारी रखते हैं तो आवेदन कर सकते हैं.
उम्र
न्यूनतम 21 और अधिकतम 45 हो
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट चुनें जाएगें.
वित्त मंत्रालय में वैकेंसी, 40 हजार होगी सैलरी
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च है.
कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए सिर्फ ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
नीचे दिए पते पर जाकर करें आवेदन:-
इंडियन बैंक में निकली है वेकेंसी
बैंक ऑफ इंडिया
जोनल ऑफिस, एस.आर मैंसन दूसरी मंजिल धनबाद
पिन कोड- 826001