Bank of India Recruitment, Sarkari Naukri 2022: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने क्रेडिट ऑफिसर और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक कैंडिडेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो गई है और आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट 10 मई है. आवेदन से पहले सभी जरूरी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
BOI इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 696 पदों को भरेगा. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिमला और तिरुवनंतपुरम में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.
विज्ञापित पदों में से 594 रेगुलर पोस्ट हैं, जिसमें इकॉनामिस्ट, स्टेटीशियन, रिस्क मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट, क्रेडिट ऑफिसर, टेक अप्रेज़ल तथा आईटी ऑफिसर-डाटा सेंटर. अन्य 102 पद कॉन्ट्रैक्ट आधारित है. इसमें सीनियर IT मैनेजर, IT मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर, स्टोरज एंड बैकअप तथा अन्य पद शामिल हैं. पदानुसार निर्धारित सैलरी अलग-अलग हैं. उम्मीदवार अधिकतम 2.2 लाख मासिक सैलरी पर नौकरी पर रखे जाएंगे.
सभी पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्यताएं अलग-अलग हैं. आवेदन दर्ज करने से पहले उम्मीदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी जरूर चेक कर लें. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन या पर्सनल इंटरव्यू के अधार पर किया जाएगा. आवेदन की फीस जनरल तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए 850 रुपये और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें