Bank of Maharashtra Admit Card 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जेनरलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र जेनरलिस्ट ऑफिसर एडमिट कार्ड बीओएम की आधिकारिक वेबसाइट यानी bankofmaharashtra.in से डाउनलोड कर सकते हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र जेनरलिस्ट ऑफिसर परीक्षा 26 जून 2021 (रविवार) को आयोजित होने वाली है. परीक्षा भारत के विभिन्न केंद्रों में आईबीपीएस के माध्यम से आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान प्रमाण जैसे पासपोर्ट / आधार / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / बैंक पासबुक आदि को साथ लाना होगा. पहचान पत्र की फोटो कॉपी, एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा हॉल में पर्यवेक्षकों (invigilators) को दी जानी चाहिए, ऐसा नहीं करने पर (या यदि उम्मीदवारों की पहचान संदेह में है) तो उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इसे भी क्लिक करें --- SBI SCO Recruitment 2021: एसबीआई में इंजीनियर पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू
बैंक ऑफ महाराष्ट्र एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?