scorecardresearch
 

टाइम से ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मियों पर होगी कार्रवाई: केंद्र

केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी कर्मी टाइम से ऑफिस आएं, लेट आने वाले सरकारी कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं और रोज ऑफिस लेट पहुंचना आपकी आदत में शुमार है तो अपनी इस आदत को सुधार लें. केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी कर्मी टाइम से ऑफिस आएं, लेट आने वाले सरकारी कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग ने सभी केंद्रीय मंत्रालय को लिखित में सूचना जारी की है कि सरकारी ऑफिस में समय की पाबंदी का खास ध्यान रखा जाए.

डिपार्टमेंट ने यह भी कहा है कि हर स्तर पर समय से हाजिरी का ध्यान रखा जाना चाहिए, अगर कोई कर्मी ऑफिस में लेट हाजिर हुआ तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि देश भर में 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी काम करते हैं.

डिपार्टमेंट के अनुसार समय-समय पर इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. केंद्र ने सरकारी कार्यालयों में हाजिरी के लिए आधार इनेबल्ड बायोमेट्रिक एटेंडेंस सिस्टम (एईबीएएस) भी शुरू किया है. एईबीएएस के जरिए सभी मंत्रालयों और विभागों में हाजिरी का रिकॉर्ड रखने में मदद मिलेगी.

यही नहीं सरकारी कर्मचारी जो इस वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं अपने उपस्थिति www.attendance.gov.in  से भी दर्ज करा सकते हैं. वेबसाइट में फिलहाल 1,29,895 कर्मचारी रजिस्टर्ड हैं. मौजूदा दिशा-निर्देश के अनुसार किसी भी दिन लेट आने पर आधे दिन की केजुअल लीव डेबिट की जाएगी.

Advertisement
Advertisement