scorecardresearch
 

जॉब इंटरव्‍यू से पहले फेसबुक की कर लें सफाई, जानें क्‍यों...

अगर जॉब की तलाश कर रहे हैं या किसी कंपनी से इंटरव्‍यू कॉल आया है तो सबसे पहले अपने फेसबुक की सफाई कर लें. जानिये क्‍यों...

Advertisement
X
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया

Advertisement

2015 में द सोसाइटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के अध्‍ययन की रिपोर्ट में पाया गया कि कर्मचारी को काम पर रखने से पहले कंपनियां सोशल मीडिया की मदद लेती हैं. इनमें से 84 प्रतिशत कंपनियां सोशल मीडिया के जरिये ही भर्तियां भी लेती हैं. जबकि 36 प्रतिशत कंपनियां ऐसी हैं जिन्‍होंने सोशल मीडिया पर सेंड की गई संदिग्‍ध पोस्‍ट की वजह से इंटरव्‍यू लेने से मना कर दिया.

इन बातों का रखें ध्यान जब भरें NEET का फॉर्म

जाहिर है आपको इससे इस बात का अंदाजा तो लग गया होगा कि हमारे निजी जिंदगी से लेकर नौकरी पाने तक के सफर में सोशल मीडिया कितनी बड़ी भूमिका निभाता है.

जी हां. हायरिंग से पहले कंपनियां कैंडिडेट के बारे में सोशल मीडिया के जरिये सारी जान‍कारियां इकट्ठा कर लेती हैं और कुछ भी अटपटा दिखने पर आवेदक को पहले ही पायदन पर छटनी का सामना करना पड़ता है.

Advertisement

ऐसे में इंटरव्‍यू से पहले अपने फेसबुक पर इन चीजों को जरूर ठीक कर लें...

5 टिप्स दिलाएंगे MBA छात्रों को मोटा वेतन

1. आपकी तस्‍वीर हो साफ और बड़ी.

2.प्रोफेशनल की तरह तस्‍वीर लगाएं. जानवरों आदि की फोटो लगाने से बचें.

3. फोटो न लगाना भी नकारात्‍मक असर डाल सकता है. इसलिए फोटो जरूर रखें.

Sports से सीखें जिंदगी की बाजी जीतने के ये 5 सबक

4. अपनी फोटो गैलरी को सिर्फ दोस्‍तों या खुद तक सीमित रखें. ताकि दोस्‍तों के अलावा कोई और आपकी तस्‍वीरें न देख सके.

5. अपने hobbies, interest आदि को चेक करें. कहीं कुछ ऐसा तो नहीं है, जिससे एम्‍प्‍लॉयर के दिमाग में second thought आए.

6. कोई शर्मनाक पोस्‍ट है तो उसे तत्‍काल डिलीट कर दें.

Advertisement
Advertisement