BEL Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2022 है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 8 है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में बी.टेक या बीई होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
ट्रेनी इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है. उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 दिसंबर, 2021 से की जाएगी. एससी वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा मे 5 साल की छूट, ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को 3 साल की छूट दी जाएगी. ट्रेनी इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. एससी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को भरे हुए आवेदन पत्र को निर्धारित पते ' डीजीएम (एचआर/एमआर, एमएस एंड एडीएसएन) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, जालहल्ली पीओ, बेंगलुरु 560013 पर भेजना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2022 है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें