scorecardresearch
 

ऐसे मिलेगी ऑफिस से छुट्टियां, ट्राई करें ये नए बहाने

ऑफिस से छुट्टी के लिए ट्राई करें ये नए बहाने...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

ऑफिस में बॉस से छुट्टियां मांगना बिल्कुल वैसा ही है जैसे पिताजी से गोवा ट्रिप के लिए इजाजत मांगना. वहीं इतना दुख पिताजी के गोवा ट्रिप की इजाजत न मिलने पर नहीं होता, जितना बॉस के छुट्टी न देने पर होता है. अगर आप छुट्टियां लेकर रिलेक्स करना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्या बहाना बनाएं कि बॉस छुट्टी देने के लिए राजी हो जाएं तो फॉलो करें ये टिप्स. यकीन मानिए ये बहाने एक बार तो जरूर काम आएंगे.

1. कारण: काम ना करने का मन

क्या ना कहें: आज मेरा काम में मन नहीं लग रहा.

क्या कहें: मैं ऑफिस की सालाना रिपोर्ट पर काम कर रहा था.

ऑफिस में बॉस काम को लेकर आपकी लगन और मंशा देखना चाहता है, अगर आप अपने काम को लेकर सीरियस हैं तो किसी दिन यह बहाना काम आ सकता है.

Advertisement

2. कारण: ट्रैफिक

क्या ना कहें: सर ट्रैफिक बहुत था, मैं घर से लेट भी निकला.

क्या कहें: किसी धरने/त्योहार/ भीड़ के जाम का बहाना कीजिए, जो हमारे देश में आम बात है.

देश में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है, ये सब जानते हैं, ऐसे में यह बहाना बॉस को कुछ असल मालूम लगेगा.

बनना है अमीर? अपनाएं ये आदतें

3. कारण: व्यक्तिगत समस्या

क्या ना कहें: मेरे बाल गीले थे या फिर मेरी शर्ट प्रेस नहीं थी.

क्या कहें: मेरी फैमिली मेंबर या पालतू जानवर को डॉक्टर के पास ले जाना था.

घर के सदस्य या पालतू जानवर का बहाना बनाइए. बॉस का दिल पिघल जाएगा.

4. कारण: घर का जरूरी काम

क्या ना कहें: मेरे घर में आग लग गई थी.

क्या कहें: मेकैनिक के जाते ही पानी के टंकी लीक करने लगी.

मेकैनिक या नौकरानी भी आपके लिए बेहतर दोस्त साबित हो सकते हैं. बस एक बार ऑफिस में इनके नाम का इस्तेमाल करके तो देखिए.

5. कारण: अलार्म खराब होना

क्या ना कहें: अलार्म सुनाई दिया, रात को लेट से सोया था..

क्या कहें: बिजली न होने के कारण मेरी डिजिटल घड़ी ने काम करना बंद कर दिया था, इसलिए अलार्म नहीं बजा.

बिजली का बहाना भी बचने का एक बढ़िया आइडिया है. महीने में एक बार तो इसे इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement

फ्रेशर्स से इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल, ऐसे दें जवाब...

6. कारण: चाबी खो जाना

क्या ना कहें: मेरी पत्नी ने मजाक में चाबी छिपाकर रख दी.

क्या कहें: मेरी पत्नी भूल से मेरी गाड़ी की चाबी को अपने साथ ले गई थी.

शक और आरोप आपको ऑफिस में कई बार बचा सकते हैं. बॉस इस तरह की बनाई हुई कहानियों में फंस जाते हैं.

फ्रेशर्स से इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल, ऐसे दें जवाब...

7. कारण: कार का खराब होना

क्या ना कहें: मेरी कार खराब खराब हो गई थी.

क्या कहें: मेरी कार का टायर बीच सड़क में पंक्चर हो गया था.

कार का खराब होना एक साधारण सा बहाना है. बैट्री डाउन, इंजन खराब, पेट्रोल खत्म होने जैसे बहाने बॉस को यकीन दिलाने में मदद करते हैं.

Advertisement
Advertisement