अगर ऑफिस का नाम सुनते ही आपके माथे पर शिकन आ जाती है तो हम आपको बताते हैं ऐसे ऑफिसों के बारे में जो किसी जन्नत या पिकनिक स्पॉट से कम नहीं है.
खूबसूरत माहौल और काम:
ऑफिस: गूगल, तेल अवीव
जगह: इज़रायल
क्या है ख़ास: गूगल हमेशा से अपने स्टाइलिश ऑफिस के लिए जाना जाता है. इज़रायल में मौजूद लोकल हेडक्वार्टर उसकी क्रिएटिविटी का नमूना है. इस ऑफिस में सात मंज़िल हैं और सभी किसी न किसी थीम पर आधारित हैं. कर्मचारी ऐसे खूबसूरत ऑफिस से कभी बोर नहीं हो सकते हैं
घर है या ऑफिस:
ऑफिस: मोजैंग
जगह: स्वीडन
क्या है ख़ास: इस ऑफिस के पीछे इसका एक इतिहास है. मोजैंग की शुरुआत एक छोटे से अपार्टमेंट से हुई थी. इसी कारण पहली नज़र में आपको ये ऑफिस कम और अपार्टमेंट का लुक ज़्यादा देगा. ये वही जगह है जहां काल्पनिक चरित्र सर मोजैंग की शुरूआत हुई थी
ताज़ा हवा का झोंका:
ऑफिस: वीडन + केनेडी
जगह: अमेरिका
क्या है ख़ास: विज्ञापन कंपनी वीडन + केनेडी ऑफिस के विस्तार के समय चाहती थी कि वहां का माहौल बोझिल न हो. इसी कारण ऑफिस को एकदम अलग लुक दिया गया. जो इसे दूसरों से अलग बनाता है.
प्रकृति की ओर:
ऑफिस: सेलगास कानो
जगह: स्पेन
क्या है ख़ास: प्रकृति और पेड़-पौधों के बीच मौजूद ये ऑफिस एक करिश्मे जैसा है. कर्मचारियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए, यहां हर चीज़ को बड़ी खूबसूरती के साथ तैयार किया गया है. तनाव भरे बड़े और तेज़ लाइट वाले कमरों से दूर ये ऑफिस बेहद शांत है
ऑफिस रंग भर देंगे एनर्जी:
ऑफिस: रेड बुल
जगह: ब्रिटेन
क्या है ख़ास: इस ऑफिस को पांच पुराने पब की तरह तैयार किया गया है. कुर्सियों से लेकर मीटिंग करने की जगह तक ये आपको ऑफिस का एहसास नहीं होने देगा.
ऑफिस में मैदान:
ऑफिस: कमवर्ट
जगह: इटली
क्या है ख़ास: कपड़े बनाने वाली कंपनी कम्वर्ट ने नया ऑफिस वहां तलाशा जहां जगह की कोई समस्या नहीं थी. कर्मचारियों के केबिन से लेकर वेयर हाउस तक के लिए ऑफिस में पर्याप्त जगह थी. यहां काम करने वाले आसानी से स्केट की प्रैक्टिस भी कर सकते हैं. पहली नज़र में आपको ये ऑफिस लगेगा ही नहीं
खेल-खेल में काम:
ऑफिस: लेगो
जगह: डेनमार्क
क्या है ख़ास: कर्मचारियों की कल्पनाशीलता को बनाए रखने के लिए उन्हें अच्छा माहौल देना बहुत ज़रूरी है. अच्छे विचार और कल्पना तनावमुक्त माहौल में भी आ सकते हैं. ऑफिस का माहौल कुछ ऐसा है कि खेल-खेल में आसानी से काम भी निपटा सकते हैं
इनपुट: NEWSFLICKS