scorecardresearch
 

बिहार कांस्टेबल परीक्षा 2017: जानिए क्‍या होगा एग्‍जाम पैटर्न

बिहार कांस्टेबल परीक्षा 2017 इस साल 15 और 22 अक्टूबर 2017 को आयोजित की जाएगी. जानें कैसा होगा परीक्षा पैटर्न...

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

बिहार कांस्टेबल परीक्षा 2017 इस साल 15 और 22 अक्टूबर 2017 को आयोजित की जाएगी. जानें कैसा होगा परीक्षा पैटर्न. फिर उसी के अनुसार करें तैयारी-

परीक्षा पैटर्न

2017 बिहार कांस्टेबल परीक्षा 100 नंबर की होगी. इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. यह परीक्षा पूरे दो घंटे तक चलेगी. इसमें स्टूडेंट्स से 10+2 के सिलेबस से सवाल पूछे जांएगे.

15 अक्‍टूबर को होने वाली परीक्षा दो सत्र में होगी, जिसमें पहले सत्र में ये परिक्षा सुबह 10 से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरे सत्र में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरु होकर शाम 4 बजे तक होगी. 22 अक्टूबर के दिन होने वाली परीक्षा सुबह के समय ही होगी.

सेलेक्शन प्रक्रिया

परीक्षा में कांस्टेबल का चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण में लिखित परिक्षा कराई जाएगी. इस परिक्षा में 100 में से कम से कम 30 नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स दूसरे चरण में जाएंगे.

Advertisement

बता दें कि दूसरे चरण में 100 नंबर का फिजिकल इवैल्यूएशन टेस्ट (PET) कराया जाएगा. इसमें स्टूडेंट्स को दौड़, हाईजंप आदि करने होंगे. परिक्षा का मुख्य रिजल्ट फिजिकल इवैल्यूएशन टेस्ट (PET) पर बेस्ड होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement