scorecardresearch
 

बिहार पुलिस भर्ती: 1200 फर्जी उम्मीदवार गिरफ्तार

पटना पुलिस ने बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 1200 से ज्यादा फर्जी उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया है. अक्टूबर 2014 में करीब 1 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने बिहार कांस्टेबल भर्ती के लिए यह एग्जाम दिया था.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

पटना पुलिस ने बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 1200 से ज्यादा फर्जी उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया है. अक्टूबर 2014 में करीब 1 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने बिहार कांस्टेबल भर्ती के लिए यह एग्जाम दिया था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत दस्तावेज पेश करने के दौरान इन फर्जी उम्मीदवारों का पता चला. अधिकारी ने बताया कि फर्जी उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के दौरान उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब उन्होंने परीक्षण के लिए दस्तावेज पेश किए.

हिमाचल प्रदेश में 776 कांस्टेबलों की भर्ती
सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें

एसएसपी पटना जितेंद्र राणा ने बताया कि इनमें अधिकतर कैंडिडेट्स वो नहीं थे जिनका चयन अगले स्तर के लिए किया गया था.

स्क्रनिंग डोक्यूमेंट्स कर रहे एक इंस्पेक्टर ने बताया कि अधिकतर गिरफ्तार किए गए कैंडिडेट्स ने अपनी जगह परीक्षा देने के लिए लोगों को हायर किया था. अधिकारी ने यह भी बताया कि इसके लिए हर कैंडिडेट् ने करीब 1.5 लाख रूपए भी दिए थे.

रेलवे के 17000 भर्ती के फर्जी विज्ञापन से सावधान!

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने बीते साल 11,783 कांस्टेबलों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी. बिहार केंद्रीय चयन बोर्ड ने इसके लिए लिखित परीक्षा राज्य के कई केंद्रों में आयोजित की थी, जिसमें से चयनित 52,000 उम्मीदवारों को दस्तावेजों की स्क्रीनिंग के लिए बुलाया गया था.

Advertisement
Advertisement