Bihar DElEd Special Exam 2020 Time Table: बिहार DElEd स्पेशल परीक्षा 2020 का नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) द्वारा परीक्षा का आयोजन 06 अप्रैल से 10 अप्रैल तक किया जाना है. DEIEd परीक्षा दो शिफ्ट में, सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड बुधवार 24 मार्च को Bihar DElEd 2020 Admit Card आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी करेगा.
Bihar DElEd 2020 Admit Card: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 17, 2021
वे परीक्षार्थी जो 2017-19 बैच के लिए आयोजित हुए परीक्षा में पास नहीं हुए थे, वे इस स्पेशल एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. स्पेशल DElEd परीक्षा पहले 17 मार्च से 21 मार्च, 2021 के बीच आयोजित की जानी थीं जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके थे. मगर "अपरिहार्य परिस्थितियों" का हवाला देते हुए बोर्ड ने परीक्षा स्थगित कर दी थी. एडमिट कार्ड उन कॉलेजों के स्टूडेंट्स के लिए जारी नहीं किए जाएंगे, जिन्होंने अपनी परीक्षा की फीस जमा नहीं की है, या जिनका नाम और कॉलेज कोड BSEB पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है.