scorecardresearch
 

बिहार के युवाओं के लिए अच्‍छी खबर, 7360 कंप्यूटर शिक्षकों की होगी बहाली

राज्‍य के माध्‍यमिक एवं उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बेहतर कम्‍प्‍यूटर शिक्षा उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से इन पदों का सृजन किया गया है. प्रति विद्यालय 1 कम्‍प्‍यूटर शिक्षक भर्ती होंगे.

Advertisement
X
Sarkari Naukri
Sarkari Naukri

Bihar Sarkari Naukri: बिहार के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक की नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. बिहार सरकार ने बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में 7360 कम्प्यूटर टीचरों के पद सृजन की स्वीकृति दे दी है. इसकी जानकारी देते हुए कैबिनेट अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि जल्‍द ही इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 

Advertisement

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में बुधवार को हुई राज्‍य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में कुल 18 प्रस्‍तावों को स्‍वीकृति दी गई है. राज्‍य के माध्‍यमिक एवं उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बेहतर कम्‍प्‍यूटर शिक्षा उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से इन पदों का सृजन किया गया है. प्रति विद्यालय 1 कम्‍प्‍यूटर शिक्षक भर्ती होंगे.

बैठक में तय किया गया है कि छात्र-छात्राओं को बेहतर कम्‍प्‍यूटर शिक्षा उपलब्‍ध होने के बाद उन्‍हें आवश्‍यकतानुसार रोजगारपरक शैक्षणिक कौशल प्रदान किया जाएगा. इसके चलते जल्‍द ही कम्‍प्‍यूटर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बैठक में पटना मेट्रो समेत 18 प्रस्‍तावों को स्‍वीकृति दी गई है.

 

 

Advertisement
Advertisement