scorecardresearch
 

बिहार में जल्द होंगी 7000 भर्तियां

अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बिहार सरकार दो महीने में 7202 पदों पर भर्ती करने वाली है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा में बजट के दौरान हुई चर्चा में यह जानकारी दी है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बिहार सरकार दो महीने में 7202 पदों पर भर्ती करने वाली है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा में बजट के दौरान हुई चर्चा में यह जानकारी दी है.

Advertisement

उन्होंने कहा है कि जीविका में 2762 खाली पदों और मनरेगा के लिए 4440 पदों को मिलाकर कुल 7202 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. उन्होंने कहा कि इन सभी पदों पर नियुक्ति आने वाले दो महींनों के अंदर-अंदर कर ली जाएगी.

यहीं नहीं मनरेगा में लोकपाल की नियुक्ति भी दो महीने में पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि 11 जिलों में लोकपाल नियुक्त कर दिए गए हैं. 27 जिलों में दो माह के अंदर बहाली जा जाएगी. सदन में उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग का 5216.06 करोड़ का बजट पेश किया जिसे विपक्षी दल बीजेपी के वाकआउट के बीच मंजूरी मिल गई.

आपको बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने 8300 डॉक्टर और टेक्नीशिनयों की नियुक्ति की भी घोषणा की थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement