Bihar Police BPSSC SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस में दारोगा (Sub Inspector) पद पर बंपर भर्ती निकाल गई है. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने सब-इंस्पेक्टर के 1200 से ज्यादा पदों के लिए रिक्तियां अधिसूचित की हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू होगी.
बीपीएसएसएसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर अधिसूचित कुल 1275 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी. विज्ञापन संख्या 02/2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 अक्टूबर से 05 नवंबर 2023 तक चलेगी. चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-6 के तहत वेतनमान दिया जाएगा.
BPSSC SI Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
अनारक्षित - 441 पद
ईड्ब्ल्यूएस - 111 पद
ईबीसी - 238 पद
ओबीसी - 107 पद
बीसी महिला - 82 पद
एससी - 275 पद
एसटी - 16 पद
ट्रांसजेंडर - 05 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 1275 पद
बिहार पुलिस भर्ती 2023: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
आवेदक का 01 अगस्त 2023 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है. आवदकों की उम्र 01 अगस्त 2023 को पुरुष अनारक्षित उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. महिला वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और तृतीय लिंग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष है. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
Bihar Police BPSSC SI Recruitment 2023 Notification
बीपीएसएससी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है. एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है.