CBSC Bihar Police Constable Recruitment 2021: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल पीईटी 2021 की डेट्स की घोषणा कर दी है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर इसके संबंध में ऑफिशियल नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में फिजिकल टेस्ट की डेट तथा एडमिट कार्ड की डेट की जानकारी दी गई है. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं और विस्तृत जानकारी चेक कर सकते हैं.
बिहार पुलिस कांस्टेबल पीईटी 28 जनवरी, 2022 से आयोजित की जाएगी. मार्च में आयोजित कॉन्स्टेबल परीक्षा 2021 में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं. लिखित परीक्षा का रिजल्ट 06 दिसंबर को घोषित किया गया था. PET के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 05 जनवरी से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. परीक्षा की डेट, समय, केंद्र आदि के बारे में डिटेल्स एडमिट कार्ड पर दर्ज होंगे.
CSBC भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 8415 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. बिहार पुलिस कांस्टेबल चयन में एक लिखित परीक्षा आयोजित होगी, इसके बाद लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक माप और दक्षता परीक्षा होगी. अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और PET/PST के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी.