CSBC Bihar Police Constable PET 2022 Postponed: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने एक अधिसूचना जारी कर बिहार पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) को स्थगित कर दिया है. बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया. आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 28 जनवरी, 2022 को शुरू होने वाली परीक्षा को अब कुछ अस्पष्ट कारणों से स्थगित कर दिया गया है.
उम्मीदवार CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां भी ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 8415 रिक्त पदों पर कांस्टेबल भर्ती की जानी है. चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
आयोग लिखित परीक्षा और PET/PST के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा. बता दें कि बोर्ड ने 28 जनवरी से 04 फरवरी तक आयोजित होने वाली शारिरिक परीक्षा को स्थगित किया है. इसके साथ ही नोटिस में जानकारी दी गई है कि 09 फरवरी से आयोजित होने वाली शारिरिक दक्षता परीक्षा अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होंगी. उम्मीदवार पूरी जानकारी पाने के लिए नोटिस चेक करें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें