Bihar Police Constable Recruitment 2021: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल और होमगार्ड कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ उपस्थित होना होगा.
CSBC Bihar DET Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.
ड्राइविंग एफिशिएंसी टेस्ट (DET) का आयोजन 08 दिसंबर, 2021 को किया जाएगा जिसमें शामिल होने के लिए 5000 से अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. CSBC ने वेबसाइट पर चयनित रोल नंबरों की फाइनल लिस्ट भी जारी कर दी है. कुल 1722 रिक्त पदों को भरने के लिए इस भर्ती अभियान का संचालन किया जा रहा है. अन्य सभी जानकारियां वेबसाइट पर चेक करें.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें